Breaking : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद, इस जगह पर हुआ भूस्खलन
Monday, Apr 29, 2024-09:49 AM (IST)
जम्मू-श्रीनगर(बिलाल वानी): जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे अभी भी बंद है। जानकारी के अनुसार मेहर और गांगरू में भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के कारण मार्ग बंद हो गया।
गौरतलब कि पूरे नेशनल हाईवे पर अभी भी बारिश का दौर जारी है जिस कारण लगातार भूस्खलन और पत्थर गिरने से कई जगहों पर मार्ग बंद हो रहा है। इस दौरान ट्रैफिक विभाग की लोगों से अपील है कि जब तक मौसम साफ नहीं होता और नेशनल हाईवे का रास्ता साफ नहीं हो जाता तब तक यात्री इस ओर न आएं। वहीं यात्रियों को अधिक जानकारी के लिए ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क करने की अपील भी की गई है।