जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग फिर हुआ बहाल, घंटों की मशक्कत के बाद खुलवाया गया

3/4/2024 7:43:28 PM

पुंछ: पुंछ जिले की सूरनकोट तहसील में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव धुन्दक में सोमवार को भारी भूस्खलन के बाद जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग काफी देर तक बाधित रहा, जबकि विभागीय दस्ते द्वारा खासी मशक्कत के बाद सड़क से पस्सियां हटाकर मार्ग को खोला और लोगों ने राहत की सांस ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अचानक धुन्दक क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के साथ बड़े-बड़े पहाड़ के टुकड़े एवं मलबा आ गिरा, जिसके साथ मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर सैंकड़ों वाहनों की कतारें लग गईं। वहीं मार्ग बाधित होने का समाचार मिलते ही विभागीय दस्ता भारी मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचा और खासी मशक्कत के साथ सड़क से भारी भरकम चट्टानें एवं मलबा हटाया। उसके बाद मार्ग खुला और वाहन अपने गंतव्य की ओर बढ़े। जबकि मार्ग खुलने के बाद वाहनों में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि बीते कुछ दिन लगातार जारी वर्षा के कारण जिले के कई क्षेत्रों में पहाड़ सरक जाने के कारण कई जगह पर भूस्खलन हुए थे, जिस कारण लोगों के सामान्य जीवन पर असर भी साफ दिखाई दिया था। वहीं विभागीय दस्ते द्वारा फौरन सड़कें साफ करते हुए लोगों को राहत प्रदान की गई थी। 

ये भी पढ़ेंः- सेना के हेलीकॉप्टर की सुंदरबनी में आपातकालीन लैंडिंग


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News