Jammu पुलिस ने नाके पर रोका बाइक सवार, अवैध सामान बरामद
Friday, Aug 15, 2025-08:51 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): दक्षिण ज़ोन जम्मू पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए, बहु किला थाना क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
एसडीपीओ ईस्ट और एसपी साउथ के निर्देश पर, थाना बहु किला के SHO के नेतृत्व में पुलिस टीम नाका चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर JK02AX-7793) को रोका। तलाशी लेने पर बाइक से डेवन्स स्पेशल व्हिस्की के 99 क्वार्टर, बिना किसी वैध दस्तावेज़ के, बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपी की पहचान कालू, पुत्र बुधू राम, निवासी कुरेला, छत्तरपुर, राज नगर, मध्य प्रदेश (वर्तमान में मराठी मोहल्ला, त्रिकुटा नगर, जम्मू) के रूप में की है। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ थाना बहु किला में अभकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी। जम्मू पुलिस, दक्षिण ज़ोन ने जनता से अपील की है कि वे अवैध व्यापार और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को सुरक्षित बनाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here