Jammu पुलिस ने अभियान चलाकर 18 लाख रुपए के फोन किए बरामद

5/24/2024 7:34:10 PM

जम्मू ( रविंदर ) : मोबाइल चोरी की काफी सारी घटनाएं जम्मू में हो रही हैं, लेकिन पुलिस भी मुस्तैदी के साथ चोरी किए हुए 18 लाख के फोन बरामद करने में कामयाब हो पाई है। यह सभी फोन जम्मू शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी हुए हैं और इनको बरामद भी जम्मू-कश्मीर से और बाहरी राज्यों से किया गया है।

 एस.पी. साउथ ने पत्रकार वार्ता कर लोगों से अपील की कि वे अपने स्मार्टफोन के अंदर अपने पासवर्ड न रखें, उनको किसी डायरी में नोट करके अपने पास रखें, क्योंकि स्मार्ट फोन चोरी होने के बाद चोर के हाथ अगर कोड लग जाएंगे तो वे आपके अकाउंट से या फिर आपके डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News