जम्मू पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, बरामद हुई करोड़ों की हेरोइन
Thursday, Aug 22, 2024-01:32 PM (IST)
जम्मू(रविंदर): जम्मू के नरवाल इलाके से नशे का एक सौदागर पकड़ा गया। उसके कब्जे से 1 किलो से ज्यादा अच्छी क्वालिटी की हेरोइन बरामद हुई जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir : कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग दौरान बोले राहुल गांधी, गठबंधन को लेकर कही यह बात
जानकारी देते एस.पी. साउथ अजय शर्मा ने बताया कि जम्मू पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है। इसके तहत लगातार नशे के सौदागरों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी के तहत जम्मू के नरवाल इलाके से पुंछ के रहने वाले एक शख्स को पकड़ा जिसकी संदिग्ध गतिविधियां थी। वह पुलिस को देखते ही फरार होने के लिए भागा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसके कब्जे से सुपर फाइन हेरोइन पकड़ी गई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों के करीब है।
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव : ‘अपनी पार्टी’ ने उम्मीदवारों की पहली List की जारी, पढ़ें कौन खड़ा है किस सीट से
हालांकि यह नशा पाकिस्तान से लाया गया था या फिर ड्रोन के जरिए जम्मू के पुंछ में फेंका गया था और वहां से लेकर यह व्यक्ति इस नशे को यहां किसको देना था यह अभी जांच का मामला है। लेकिन जिस प्रकार से यह नशा पकड़ा गया है इससे इस नशे की गिरफ्त में आने वाले युवाओं की जिंदगी बच गई है। नशे के सौदागर पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here