Waqf Bill को लेकर विधानसभा सत्र में हुआ जमकर हंगामा, विधायकों में हुई धक्का-मुक्की
Monday, Apr 07, 2025-03:33 PM (IST)

जम्मू(उदय/तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को वक्फ विधेयक पर चर्चा करवाए जाने को लेकर सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने खूब हंगामा किया। विधानसभा स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने विधायकों को शांत करवाने का प्रयास किया। उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि मामला कोर्ट के विचाराधीन है और उस पर बहस नहीं हो सकती। भाजपा ने कहा कि प्रश्नकाल शुरू किया जाए ताकि लोगों के मुद्दों पर बात की जा सके। नेकां विधायकों के शोरशराबे को देख स्पीकर ने 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
यह भी पढ़ेंः Srinagar जाने के लिए एक नहीं बल्कि 2 Vande Bharat Trains में करना पड़ेगा सफर, पढ़ें क्या है माजरा
वहीं जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो नेकां विधायकों का विरोध जारी रहा। स्पीकर ने फिर सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी। नेकां विधायकों ने वैद्यक की प्रतियां फाड़ कर फेंकी और काला कपड़ा, पट्टी लहराई। जब तीसरी बार सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो नेकां विधायकों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच सोपोर से कांग्रेस विधायक इरफान लोन हाथ में विधेयक को लेकर लिखा कागज लेकर सदन में पहुंचे और काली पट्टी भी हाथ में लेकर भाजपा को दिखाने लगे।
यह भी पढ़ेंः Srinagar में भयानक आग का तांडव, चपेट में आया दमकलकर्मी
भाजपा विधायक विक्रम रंधावा और सतीश शर्मा लपक कर जब कागज़ और काली पट्टी छीनने लगे तो दोनों बीच झड़प हो गई। राजौरी से कांग्रेस विधायक इफ्तेखार एहमद भी अपने साथी के बचाव में आए। उनका समर्थन नेकां विधायकों ने किया और पक्ष-विपक्ष के बीच धक्का मुक्की हुई। भाजपा ने भारतमाता की जय के नारे, वंदे मातरम के नारे लगाए तो नेकां कांग्रेस विधायकों ने अल्लाह हू अकबर, नारा ए तदबीर के धार्मिक नारे लगाए। हंगामा बढ़ते देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
यह भी पढ़ेंः OMG! Jammu के इस इलाके में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, अब तक 10 युवाओं ने तोड़ा दम
आज की कार्यवाही में राज्य दर्जा बहाली पर निजी प्रस्ताव समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा होनी थी। कल भी सदन में ऐसा ही माहौल रहने की संभावना है।