J-K Assembly Session : आज विधानसभा सत्र में उठे कौन-से मुख्य मुद्दे, डालें एक नजर

Thursday, Mar 13, 2025-04:29 PM (IST)

जम्मू डेस्क(तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आज के सत्र में सभी विधायकों के सवालों का जवाब सकीना इतू ने दिया। इसके बाद सवाल-जवाब के टाइम को बढ़ाया गया। वहीं विधानसभा में आज ग्रांट्स को लेकर वोटिंग हुई जिसे मंजूरी मिल गई।

यह भी पढ़ेंः वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, Holi को लेकर जारी हुई Advisory

जानकारी के अनुसार आज विधायकों ने सोशल वेलफेयर, एजुकेशन और हेल्थ अपने सवालों को लेकर थोड़ी देर तक विधानसभा में हंगामा किया। वहीं हंगामे के चलते स्पीकर अब्दुल रहीम राथर को सत्र का समय बढ़ाना पड़ा। सत्र का समय बढ़ाकर 2 बजे तक कर दिया गया। इसके बाद सकीना इत्तू ने सभी सवालों का जवाब दिया। वहीं 3 बजे ग्रांट्स को लेकर हुई वोटिंग में विपक्ष ने चुप्पी साधे रखी और ग्रांट्स को सत्र में मंजूरी मिल गई।

यह भी पढ़ेंः Breaking : Students के लिए जरूरी खबर, इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

आज विधानसभा में भाजपा विधायक के सवाल का जवाब देते हुए रेवेन्यू मंत्री सकीना इत्तू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 18 हजार करोड़ से अधिक की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हुआ पड़ा है। इस जमीन में 17 हजार कनाल से ज्यादा की भूमि आती है। वहीं इनमें से 15 हजार कनाल जमीन वापस भी ले ली गई है। ये सारी जमीन कठुआ, जसरोटा, सांबा में है। वहीं बाकी बची जमीन को वापस लेने की प्रक्रिया भी जारी है और जल्द ही सारी सरकारी जमीन फिर से सरकार के कब्जे में आ जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News