Jammu: रिंग रोड पर जा रहे ट्रक चालक के साथ कांड, मामला दर्ज
Friday, Oct 31, 2025-01:53 PM (IST)
 
            
            जम्मू (निश्चय): कानाचक्क पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में रिंग रोड पर एक ट्रक चालक के साथ हथियारों के साथ हुई लाखों रुपए की लूट का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार नोएडा से जम्मू में आए एक ट्रक नं. एच.आर. 55वाई/1296 के चालक ने बताया कि वह केबल बंडल लोड करके जम्मू आए थे।
इस दौरान कंगरैल के समीप वाहन में आए अज्ञात लूटेरों ने उन्हें रोका और हथियारों के बल पर धमकाया। इसके बाद आरोपी ट्रक से केबल तार के 4 बंडल ले गए। चालक का आरोप था कि उसने पुलिस को सूचित भी किया परन्तु कोई सहायता नहीं मिली। चोरी किए गए सामान की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। इस संदर्भ में पुलिस को लिखित शिकायत भी दे दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            