Jammu: डोडा जिले में आग का तांडव, दूर-दूर तक उठी लपटें...मंजर देख दहले लोग
Tuesday, Dec 31, 2024-12:19 PM (IST)
जम्मू (बिलाल) : डोडा में एक घर में भयानक आग लगने की सूचना मिली है। इस दौरान दूर-दूर तक आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी।
मिली जानकारी के अनुसार बेहोटा तहसील मरमत जिला डोडा निवासी विधवा फातिमा बेगम के घर में आग लगी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपए की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है।