जम्मू के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा, जानें कब तक रहेंगे बंद
Sunday, Dec 22, 2024-01:57 PM (IST)
जम्मू : निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को जम्मू संभाग के समर जोन के सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टियां घोषित की हैं।
निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू ने पिछले दिनों आयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा को प्रस्ताव भेजा था ताकि समर जोन के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित की जा सकें। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी सरकारी डिग्री कालेजों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित किए जाने के बाद अब निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग ने भी सर्दियों की छुट्टियां घोषित की है।
ये भी पढ़ेंः J&K: बिजली विभाग का Action, जिला में भेजी 15 अधिकारियों की टीम
विभाग की ओर से शनिवार को जारी आदेश के तहत जम्मू संभाग के समर जोन के सरकारी एवं निजी स्कूलों में 26 दिसम्बर से 4 जनवरी 2025 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि अगर कोई स्कूल पालन नहीं करता है या उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जम्मू संभाग में दिन का तापमान कई स्थानों पर 20 डिग्री से नीचे है जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here