Jammu Election:महिलाओं के लिए मिसाल बनी सीमा, मतदान कर निभाई जिम्मेदारी

4/26/2024 4:49:44 PM

 जम्मू ( शिवम बक्शी ) : जम्मू रियासी संसदीय सीट पर दूसरे चरण के तहत संसदीय चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। राजौरी जिले के सुंदरबनी शहर के वार्ड 2 में रहने वाली सीमा शर्मा एक सरकारी कर्मचारी हैं। सीमा शर्मा ने आज मतदान वाले दिन सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की है। बता दें कि श्रीमती सीमा शर्मा दोनों आंखों से अंधी हैं और उन्हें सरकार द्वारा घर पर मतदान करने की सुविधा की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने घर पर मतदान करने से इंकार कर दिया और अपने संबंधित मतदान केंद्र से मतदान को प्राथमिकता दी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Srinagar में दरगाह और मस्जिद को अपवित्र करने का प्रयास, मामला दर्ज

शुक्रवार को श्रीमती सीमा शर्मा सुंदरबनी शहर में संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचीं और उन्हें उनकी बेटी यहां लेकर आई। उन्होंने समर्पण के साथ अपना वोट डाला और कहा कि मतदान के दिन वोट डालना भारत के प्रत्येक नागरिक की नैतिक और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है।
PunjabKesari

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News