जम्मू के आर्मी कैंप में एक के बाद एक कई धमाके, ADC की लोगों से खास अपील

Friday, May 09, 2025-10:07 AM (IST)

जम्मू डेस्क(मोहित शर्मा): जम्मू के नगरोटा आर्मी कैंप से बड़ी खबर सामने आ रही है। पता चला है कि सुबह 4.40 पर एक बार फिर से धमाकों की आवाज सुनाई दी। 

जानकारी के अनुसार नगरोटा के आर्मी कैंप पर फिर से ड्रोन से हमला हुआ है और ब्लैकआऊट कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि कम से कम 8 से 10 ड्रोन हमले किए गए है। वहीं एडीसी जम्मू अनसूया जामवाल ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। सायरन की आवाज सुनते ही अपने घर की लाइटें बंद कर सुरक्षित जगह पर चले जाए। साथ ही हैल्प लाइन नंबर 2549100, 2571912 जारी किए गया है, जरूरत पड़ने पर तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करेंषॉ


Content Writer

Vatika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News