जम्मू-कश्मीर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, कुख्यात ड्रग तस्कर की लाखों की संपत्ति कुर्क

Saturday, Dec 06, 2025-10:01 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर (अरुण): मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज करते हुए शोपियां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर मोहम्मद रफीक, निवासी हरमायन, की लगभग 23 लाख रुपये मूल्य की दो मंजिला आवासीय इमारत को कुर्क कर लिया है।

यह कार्रवाई थाना शोपियां एवं थाना हीरपोरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 26/2020 और 85/2022 के मामलों की जांच के आधार पर की गई। पुलिस जांच के दौरान यह पाया गया कि तस्कर मोहम्मद रफीक ने यह संपत्ति नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित धन से बनाई थी।

जांच अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ और उपलब्ध साक्ष्यों से स्पष्ट हुआ कि यह अचल संपत्ति अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की श्रेणी में आती है। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे कुर्क किया। पुलिस ने कहा है कि ड्रग माफिया और उनके नेटवर्क के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News