जम्मू-कश्मीर पुलिस का सख्त Action, कुख्यात ड्रग पैडलर की प्रॉपर्टी जब्त
Friday, Sep 12, 2025-03:41 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात ड्रग पैडलर की संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज (NDPS) एक्ट के तहत की गई है।
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के बटमालू इलाके में लगभग 50 लाख रुपये मूल्य की आवासीय संपत्ति जब्त की गई। यह संपत्ति वसीम अहमद बफांडा नामक व्यक्ति की है, जो लछमनपोरा, डांडरखा क्षेत्र का निवासी है।
जब्त की गई संपत्ति में एक घर शामिल है, जो पांच मारला से अधिक भूमि पर बना हुआ है। पुलिस के अनुसार, वसीम अहमद बफांडा एक कुख्यात ड्रग पैडलर है और लंबे समय से नशा तस्करी में सक्रिय रहा है। उसका मुख्य निशाना स्थानीय युवा थे।
जांच में यह भी सामने आया है कि बफांडा ने यह संपत्ति गैर-कानूनी ड्रग तस्करी से अर्जित पैसों से खरीदी थी। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों का उद्देश्य नशे के कारोबार और इससे जुड़ी अवैध संपत्तियों पर पूरी तरह से रोक लगाना है, ताकि समाज को इस बुराई से बचाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here