J&K: जल्द खुल जाएगी यह Main Road, बर्फ हटाने का काम शुरू
Sunday, Mar 16, 2025-12:52 PM (IST)

गुरेज ( मीर आफताब ) : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने रविवार को गुरेज की ओर से 85 किलोमीटर लंबे गुरेज-बांदीपोरा मार्ग पर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द संपर्क बहाल हो सके व आने-जाने वाले लोगों को राहत मिल सके।
एक अधिकारी ने जानकारी देत हुए बताया है कि BRO ने यातायात की आवाजाही के लिए मार्ग को फिर से खोलने और सड़क बंद होने के कारण लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए बर्फ हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, खासकर रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क को बहाल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि बर्फ हटाने के काम में लोग और मशीनरी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं, और जल्द से जल्द मार्ग को फिर से जोड़ने के प्रयास जोरों पर है।
ये भी पढ़ेंः ठगी करने वाला अध्यापक Arrest , झांसे में लेकर लूटे लाखों
विशेष रूप से, गुरेज-बांदीपोरा मार्ग क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण हर साल लगभग तीन महीने तक जिला मुख्यालय से कटा रहता है। इस महत्वपूर्ण मार्ग के पुनः खुलने से निवासियों को बहुत आवश्यक राहत मिलने तथा आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित होने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here