J&K: Narco-Terrorism का गढ़ बना यह जिला, साल भर में इतने ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Monday, Dec 16, 2024-06:41 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर : मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में के तहत बारामूला पुलिस ने इस साल जनवरी से अब तक 192 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एन.डी.पी.एस.) अधिनियम के तहत 140 मामले दर्ज किए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार यह कार्रवाई कश्मीर में नशीली दवाओं के प्रसार को रोकने समेत मादक पदार्थों के अवैध के व्यापार में शामिल तंत्र को खत्म करने के ठोस प्रयासों का एक हिस्सा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नशीली दवाओं के खिलाफ गहन अभियान के दौरान इस वर्ष भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए तथा इस तंत्र को खत्म करने की रणनीति के तहत ड्रग तस्करों की अचल संपत्तियों को भी कुर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी संगठित नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सुरक्षा एजैंसियों के बीच निरंतर सतर्कता समेत परस्पर समन्वय की आवश्यकता होती है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष अक्तूबर में पुलिस ने एक हैरोइन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपए की लगभग 2 किलो 7 सौ ग्राम हैरोइन जब्त की। पुलिस अधिकारी के अनुसार सीमावर्ती जिला होने के कारण नार्को-आतंकवाद का केंद्र बन चुके बारामूला में मादक पदार्थों के अैवध कारोबार का प्रयोग गैर-कानूनी एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का वित्तपोषण करने के लिए किया जाता है।

उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्व हमेशा नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) के साथ सटे इस जिले की भौगोलिक स्थिति का लाभ लेने की ताक में रहते हैं। अधिकारी ने बताया कि अतीत में ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं जब सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के करीब के इलाकों में नशीले पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद ले जाने वाले ड्रोनों को धराशायी कर नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

ये भी पढ़ें:  Jammu Kashmir: CRS ने रेलवे ट्रैक का किया निरीक्षण, अगले महीने से शुरू होगी रेल सेवा

भारी मात्रा में मादक पदार्थों सहित नकदी बरामद

पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थों में 8 किलो 353 ग्राम ब्राऊन शुगर, 3 किलो 390 ग्राम हैरोइन, 4 किलो 871 किलोग्राम चरस, 33 किलो 488 ग्राम चरस पाऊडर, 76 किलो 530 किलोग्राम पोस्ता भूसा, 14 किलो 774 ग्राम भांग पाऊडर एवं 2 किलो 250 किलोग्राम भांग के पत्ते शामिल हैं। इसके अलावा अफीम, कोडीन फॉस्फेट-आधारित सिरप और गोलियां भी जब्त की गईं।

अभियान में पुलिस ने 14 लाख, 31 हजार एवं 4 सौ रुपए की नकदी भी जब्त की जो संभवत: मादक पदार्थों के लेनदेन से जुड़ी है। इसी प्रकार पुलिस द्वारा ट्रक, एस.यू.वी., मोटरसाइकिल एवं एक ऑटो-रिक्शा सहित पुलिस द्वारा 14 वाहन भी जब्त किए जिन पर ड्रग परिवहन में इस्तेमाल होने का संदेह है। ड्रग तस्करों के वित्तीय नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस ने एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत महत्वपूर्ण संपत्तियों को फ्रीज एवं कुर्क किया।

अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियां की कुर्क

पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया भी बदस्तूर जारी है। इनमें 2.74 करोड़ रुपए की कीमत के 10 अवासीय घर, 7.77 लाख रुपए का एक शॉपिंग कॉम्प्लैक्स, 23.83 लाख रुपए की 45 मरला जमीन, 65.34 लाख रुपए के सात वाहन एवं 60 हजार रुपए मूल्य का एक स्कूटर शामिल हैं। एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उच्च मूल्य की संपत्तियों की जब्ती ड्रग सिंडिकेट द्वारा अवैध आय को अचल संपत्तियों में निवेश करने की बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर करती है जिसे इन अवैध तंत्रों वित्तीय श्रृंखला को तोड़ने के लिए लक्षित किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News