Breaking News: कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ, सुरक्षा बलों ने मौके पर 2 को किया ढेर

5/16/2024 1:11:13 PM

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पार से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे आतंकियों के एक समूह में से सुरक्षाबलों ने दो को मार गिराया है। बताया गया है कि गुरुवार सुबह तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के जवानों ने देखा कि आतंकियों का एक समूह भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा है। सेना ने उन्हें ललकारा और वापस लौटने की चेतावनी दी, लेकिन आतंकी चेतावनी को अनसुना कर भारतीय सीमा की तरफ बढ़ते रहे। इसी बीच सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए हैं। बाकी भाग निकले। सेना पूरे इलाके की तलाशी ले रही है। तलाशी के दौरान 2 पिस्तौल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया है।

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News