J&K : महत्वपूर्ण बैठक से गैरहाजिरी पर BMO को कारण बताओ Notice जारी
Wednesday, Mar 26, 2025-07:59 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जिला राजौरी में एक महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित रहने के मामले में डॉ. सलीम भट्टी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मंजाकोटे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह बैठक 24 मार्च को जिला विकास अयुक्त राजौरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी, जिसमें जन्म और मृत्यु पंजीकरण नियम 2022 के कार्यान्वयन की समीक्षा की जानी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यु) और जिला सांख्यिकी एवं मूल्यांकन अधिकारी राजौरी, संदीप कुमार शर्मा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि बैठक की सूचना ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से पहले ही दे दी गई थी। इसके बावजूद बीएमओ ने बिना किसी पूर्व सूचना या स्वीकृति के बैठक में अनुपस्थित रहकर आदेश की अवहेलना की है।
ये भी पढ़ें ः Mata Vaishno Devi में श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या... बड़ी मुसीबत में फंसे लोग
आदेश में कहा गया है, "आपकी अनुपस्थिति को जिला विकास आयुक्त राजौरी द्वारा गंभीरता से लिया गया है, क्योंकि यह आधिकारिक आदेश की अवहेलना के समान है।"
बीएमओ मंजाकोटे को दो दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here