J&K: चुपके से Punjab लेजा रहे ट्रकों पर पुलिस की Surgical Strike, मचा हड़कंप

Sunday, May 18, 2025-12:50 PM (IST)

कठुआ ( लोकेश ): जंगलों को बेरहमी से उजाड़ने वाले लकड़ी माफियाओं पर अब वन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीती रात जसरोटा रेंज की वन विभाग टीम ने एक साहसिक कार्रवाई करते हुए आधी रात को लकड़ी से लदे दो बड़े ट्रकों को जब्त किया, जो अवैध रूप से पंजाब की ओर जा रहे थे। यह कार्रवाई चडवाल मार्ग पर विशेष नाके के दौरान अंजाम दी गई, जिससे तस्करों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, इन ट्रकों को केवल सांबा तक ही परिवहन की अनुमति थी, लेकिन यह लगभग 25 किलोमीटर आगे चुपचाप पंजाब की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। वन विभाग की सतर्कता के चलते टीम ने योजना बनाकर चडवाल के पास विशेष नाका लगाया और दोनों ट्रकों को पकड़ लिया। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  'Zero Tolerance' पर भारतीय सेना का चला हंटर, मंडी में मचा हड़कंप

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News