J&K: तरबूजों की आड़ में काले धंधे का पर्दाफाश, शातिरों के नापाक मंसूबों को पुलिस ने किया नाकाम

Monday, May 19, 2025-02:15 PM (IST)

कठुआ ( लोकेश ) : कठुआ जिले के राजबाग नाके पर पुलिस ने शातिर तस्करों के नापाक मंसूबों को नकाम कर दिया है। आप को बता दें कि तस्करों द्वारा तरबूजों की आड़ में मवेशियों को तस्करी के लिए लेजाया जा रहा था। जिसे कठुआ पुलिस ने नाकाम करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। SHO राजबाग अजय चिब के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए तरबूजों से लदे एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली, जिसमें तरबूज की परत के नीचे क्रूरता से बांधकर छिपाए गए 10 बेजुबान मवेशी बरामद किए गए।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K: Checking Point पर खुली कार सवारों की पोल, नकदी सहित बड़ी खेप बरामद

पुलिस के अनुसार ट्रक नंबर जेके 02डीजी/5628 को चेकिंग के दौरान रोका गया। जब सतर्क पुलिसकर्मियों ने ट्रक की तलाशी ली, तो उन्हें ऊपर तरबूज लदे दिखाई दिए, लेकिन नीचे की परत में कराहते हुए, बेहद तंग और अमानवीय हालात में 10 मवेशी बंधे मिले। यह दृश्य देख पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए। इस दौरान ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। 

प्रारंभिक जांच से संकेत मिल रहे हैं कि यह पशु तस्करी का एक संगठित रैकेट हो सकता है, जिसमें अन्य लोगों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता। बरामद किए गए सभी मवेशियों को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित नजदीकी गोशाला में भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये पशु कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News