J&K : रंजीत सागर झील में मछली चोरी जारी, सवालों के घेरे में मत्स्य विभाग
Saturday, Dec 14, 2024-07:32 PM (IST)
बसोहली (सुशील सिंह) : कठुआ के बसोहली में स्थित रणजीत सागर झील में मछली चोर लगातार सक्रिय हैं तथा आए दिन यहां से भारी संख्या में मछलियों की चोरी की जा रही है। बताया जा रहा है कि रणजीत सागर झील में मछली पकड़ने के ठेके का अभी तक टैंडर नहीं हुआ है, जिसके चलते पंजाब के लोगों द्वारा यहां पर मछलियों की चोरी की जा रही है। झील में मछली चोरी को लेकर मत्स्य विभाग ने कार्रवाई भी की थी, लेकिन विभाग की कार्रवाई के बावजूद यहां पर मछली चोरी का सिलसिला नहीं थमा और हर रोज यहां से भारी संख्या में मछलियों की चोरी जारी है। बता दें कि अटल सेतु ब्रिज के साथ लगने वाली इस झील में हर साल लाखों रुपए की मछलियों का कारोबार होता है, लेकिन विभाग इन चोरों पर कब एक्शन लेगा, इस बारे अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता।
जानकारी मिल रही है कि कि मौजूदा समय में भारी संख्या में रंजीत सागर झील से मछली चोरी हो रही है जबकि मत्स्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सारी चोरी मत्स्य विभाग की नाक के नीचे हो रही है । मछली को झील से निकालने के बाद पंजाब जम्मू आदि राज्यों में बेचा जा रहा है, मछली चोरी रोकने और मछली चोरी करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए विभाग सिर्फ दिखावा कर रहा है, असल में कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है।