J&K में बड़े हमले की साजिश नाकाम, आतंकी युवाओं को ऐसे बना रहे निशाना...बड़ा खुलासा

Wednesday, Apr 16, 2025-07:29 PM (IST)

कठुआ (लोकेश) : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुफैन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार भारी हथियारों, विस्फोटकों और नशीले पदार्थों से लैस आतंकियों की मंशा लंबे समय तक घाटी में ठहर कर दहशत फैलाने की थी। लेकिन सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई ने पाकिस्तान समर्थित इस साजिश को जड़ से उखाड़ फेंका।

PunjabKesari

राजबाग थाने में आतंकियों से बरामद हथियारों को प्रदर्शित करते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना ने बताया कि बीते दिनों चार जगहों पर मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया। इस कार्रवाई में चार बहादुर जवान वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि बाकी बचे आतंकियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी ढेर कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः  Holidays:  April में एक साथ 3  छुट्टियां.... जल्दी से बना लें घूमने का Plan

बरामद हथियारों में दो एके-47 राइफलें, एक अत्याधुनिक एम-4 राइफल और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री शामिल है। इसके अलावा आतंकियों से छोटे पैकेटों में चिट्टा और नसवार भी बरामद हुआ, जिससे यह साफ होता है कि वे केवल आतंकी गतिविधियों के लिए ही नहीं, बल्कि नशे के जरिए युवाओं को बरगलाने और फंडिंग जुटाने की योजना से भी आए थे।

एसएसपी ने कहा कि आतंकी लंबे समय तक इलाके में टिकने और बड़े हमलों को अंजाम देने की तैयारी से आए थे। उन्होंने पहाड़ी इलाकों और बॉर्डर से लेकर गांवों तक सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया है। सभी सुरक्षाबल समन्वय के साथ काम कर रहे हैं और किसी भी आतंकी को निकलने का मौका नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः  Punjab के बाद अब J&K में चमकेगा AAP का सिक्का... जीत के लिए बढ़ाया कदम

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद बचे आतंकी अब बिना हथियार और सामान के इधर-उधर छिपते फिर रहे हैं। हमें उनके ठिकानों का सुराग मिल चुका है और जल्द ही उन्हें भी मार गिराया जाएगा।

एसएसपी ने आम जनता से मिल रहे सहयोग की सराहना की और कहा कि पारंपरिक घुसपैठ के रूट अब बेनकाब हो चुके हैं, वहां चौकसी और बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो गई है और जो भी इस साजिश में मददगार पाए जाएंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह अभियान सिर्फ आतंकियों के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके पूरे नेटवर्क के सफाए की ओर एक निर्णायक कदम है, जिसमें कठुआ पुलिस और सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News