J&K चुनाव: पहले चरण में 279 उम्मीदवारों का नामांकन, सबसे ज्यादा इस चुनाव क्षेत्र से Candidates

Wednesday, Aug 28, 2024-04:38 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को होने वाले तीन चरण के चुनाव के पहले चरण के लिए 7 जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 279 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

ये भी पढ़ेंः Weather: Jammu Kashmir में फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया निर्देश

मंगलवार को पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था, जिसमें दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां जिलों की 16 सीटें और जम्मू क्षेत्र के चिनाब घाटी क्षेत्र की आठ सीटें शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सबसे ज्यादा 72 उम्मीदवारों ने अनंतनाग जिले में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके बाद पुलवामा जिले में 55, डोडा जिले में 41, किश्तवाड़ जिले में 32, शोपियां और कुलगाम में 28-28 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि रामबन जिले में 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

ये भी पढ़ेंः इंजीनियर राशिद की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी, जानें आज की सुनवाई में क्या हुआ ?

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News