J&K Election: चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए जारी की Notification

Wednesday, Aug 21, 2024-03:27 PM (IST)

श्रीनगर/जम्मू : भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आम चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को चुनाव अधिसूचना ( नोटीफिकेशन ) जारी कर दी है। अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों पर पहले चरण में मतदान होगा, जबकि बाकी क्षेत्रों में दूसरे और तीसरे चरण में मतदान होगा।

ये भी पढ़ेंः  J&K: महबूबा मुफ्ती को चुनाव से पहले बड़ा झटका, PDP के मुख्य प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी

कश्मीर संभाग में 16 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें 32-पंपोर, 33-त्राल, 34-पुलवामा, 35-राजपोरा, 36-ज़ैनापोरा, 37-शोपियां, 38-डी.एच. पोरा, 39-कुलगाम, 40-देवसर, 41-डूरू, 42-कोकरनाग, 43-अनंतनाग पश्चिम, 44-अनंतनाग, 45-श्रीगुफवारा-बिजबिहाड़ा, 46-शांगस-अनंतनाग पूर्व, 47-पहलगाम हैं।

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनावों की घोषणा के उपरान्त शराब की बड़ी खेप पकड़ी

जम्मू संभाग में 08 विधानसभा क्षेत्र 48-इंद्रवाल, 49-किश्तवाड़, 50-पाड्डर-नागसेनी, 51-भद्रवाह, 52-डोडा, 53-डोडा पश्चिम, 54-रामबन और 55-बनिहाल हैं जहां पहले चरण में मतदान होना है।

अधिसूचना के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अगस्त को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। अधिसूचना में कहा गया है कि इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान का दिन 18 सितम्बर निर्धारित है और मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News