J&K : जम्मू कश्मीर VDC member की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
Tuesday, Dec 03, 2024-06:46 PM (IST)
उधमपुर (तनवीर सिंह) : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार, उधमपुर जिले में लाटी पुलिस स्टेशन को एक व्यक्ति के शव की सूचना मिली। मौके पर पुलिस जब पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार ( VDC member) पुत्र रुमाल चंद निवासी गांव चपड गांव के रूप में हुई है। बता दें यह गांव, तहसील लाटी जिला ऊधमपुर में पड़ता है। इस मामले में एसएसपी उधमपुर आमोद का कहना है कि अभी जांच चल रही है। प्रारंभिक जांच से यह पता चला कि मौत अपनी ही बंदूक की गोली से हुई है। अब तक पता चले तथ्य किसी भी आतंकी एंगल से इनकार करते हैं।