J&K : दबलेहर के युवाओं का नशे के खिलाफ कदम...रचा डाला नया इतिहास

Thursday, Apr 24, 2025-11:33 AM (IST)

आर एस पुरा ( मुकेश) : आर एस पुरा के गांव दबलेहर के युवाओं ने नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हुए एक नई मिसाल कायम की है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। युवाओं ने खेलों की ओर आकर्षण बढ़ाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। तेजिंदर सिंह टोनी व उनके साथियों ने गांव के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के समीप पुराने मैदान की मुरम्मत कर उसे खेल मैदान का रूप दिया है, जिससे गांव के लोग काफी प्रसन्न हैं।

PunjabKesari

बीती रात इसी नव-निर्मित मैदान में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर गांव के समाजसेवी कैलाशपति शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पूर्व सरपंच हजारा सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक भी मौजूद थे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Breaking New:  Udhampur में आतंकियों व सुरक्षा बलों में मुठभेड़, 1 जवान शहीद

पूर्व सरपंच हजारा सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल मैदान का निर्माण एक सकारात्मक कदम है। जिससे क्षेत्र के युवाओं को खेलों की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और वे नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहेंगे।

मुख्यातिथि कैलाशपति शर्मा ने बताया कि जब युवाओं ने उनसे सहयोग की अपील की, तो उन्होंने अपनी ओर से मैदान में लाइट्स की व्यवस्था करवाई। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में खेल मैदान के विकास हेतु और कदम उठाए जाएंगे तथा वे खेल मंत्री सतीश शर्मा से भेंट कर मैदान के लिए सरकारी फंड दिलवाने की अपील भी करेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News