Breaking: विधानसभा चुनाव से पहले गुलाम नबी को बड़ा झटका, यह वरिष्ठतम नेता छोड़ सकते दामन

Saturday, Aug 17, 2024-06:07 PM (IST)

बारामूला ( मीर आफताब ) : पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता ताज मोहिउद्दीन ने शनिवार को कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस में चार दशक से अधिक समय बिताया है और आज एक बैठक के दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में वापस शामिल होने के बारे में चर्चा की।

ये भी पढ़ेंः Emergency अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, बेकाबू हुए हालात, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे। यह घटनाक्रम भारत के चुनाव आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद हुआ है।

अगस्त 2022 में, ताज मोहिउद्दीन ने पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस की मूल सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बाद में वह आजाद के नेतृत्व वाली डीपीएपी में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: घाटी में आतंकी नेटवर्क पर NIA का एक्शन जारी, संपत्ति की जब्त
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News