J&K: फल-सब्जियां खरीदते समय रहें सतर्क, बसोहली से सामने आया हैरान करने वाला मामला
Wednesday, Mar 12, 2025-05:18 PM (IST)

बसोहली : बसोहली नगर में कुछ सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट के फल, सब्जियां और यूस बेच रहे हैं। रेट लिस्ट न होने के कारण लोगों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी नुक्सान हो रहा है। इसके बावजूद इन पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। लोगों ने बताया कि कुछ महंगे दामों में फल और सब्जियां बेच रहे हैं। इसके साथ जूस के भी अलग-अलग रेट लगाए जा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को चूना लग रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि जिन्होंने रेट लिस्ट नहीं लगाई है, वहां जाकर चैक किया जाए और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए जाए। उन्होंने संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि इस मामले पर कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here