J&K विस चुनाव: National Conference पर जमकर बरसे Chugh, बोले...

Sunday, Sep 08, 2024-03:56 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) :  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ विधानसभा चुनावों को लेकर रविवार को पुंछ पहुंचे। जहां पर उन्होंने पार्टी कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चुनावों को लेकर बैठक की। जिसके उपरांत मीडिया से बात करते हुऐ तरुण चुघ ने नैशनल कांफ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहां कि नेशनल कान्फ्रेंस जमात के एजैंडे पर काम कर रही है, नैशनल कांफ्रेंस 1950  की बातें करती है। 

ये भी पढे़ंः Jammu-Kashmir में चार गाड़ियों की जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे

नैशनल कांफ्रेंस के एजेंडे से आईं एस एस आई एस की बछ आती है। नैशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में 370,35, ए को वापस लाने की बात करती है। उन्होंने कहा कि 370,3ए बीते जमाने की बात हो गई है, अब उसे कोई वापस नहीं ला सकता है। वहीं कांग्रेस पार्टी को नैशनल कांफ्रेंस के आगे सरैंडर करने का आरोप लगाते हुए चुघ ने कहा कि जिस टाइप से नैशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशियों की लिस्ट छप रही है। उसी से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट छप रही है। नैशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में चुनाव जीतने के बाद पहाड़ियों, गुज्जर बकरवालों और एससी समाज का आरक्षण समाप्त करने की बात कर रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी पहाड़ियों, गुज्जर बकरवालों और एस सी समाज के आरक्षण को समाप्त करना तो दूर छूने भी नहीं देगी। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें ः Breaking News: रक्षा मंत्री Rajnath Singh जम्मू-कश्मीर के दौरे पर, जनता को संबोधित कर रहे, देखें Live


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News