J&K: छोटे- से स्कूल ने रच दिया इतिहास, जैसे ही आए नतीजे School में मच गई धमाल
Saturday, May 03, 2025-05:17 PM (IST)

आर.एस.पुरा (मुकेश): आर.एस. पुरा के गांव टीडें कला स्थित गुरु नानक हाई स्कूल के 10वीं कक्षा के नतीजे आते ही पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही परिणाम घोषित हुए, स्कूल परिसर में जश्न का माहौल बन गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर जहां छात्र-छात्राएं झूम उठे, वहीं शिक्षक भी इस उल्लास में शामिल हो गए।
इस वर्ष विद्यालय के 17 विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त किए हैं। इनमें से 2 विद्यार्थियों ने बोर्ड में पोजिशन हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया, जबकि अन्य छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के निदेशक दर्शन लाल बनमोत्रा ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की लगन, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी विद्यालय के छात्र इसी तरह सफलता की ऊंचाइयां छूते रहेंगे।
गांववासियों और अभिभावकों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताया और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल में दिन भर उत्सव और खुशियों का माहौल बना रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here