J&K : राजौरी के इस इलाके में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख
Wednesday, Dec 10, 2025-12:37 AM (IST)
राजौरी (अमित शर्मा) : स्थानीय बाजार क्षेत्र में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई, जिससे कई दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग की लपटें उठते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुँचे और मिलकर आग बुझाने में जुट गए। फायर सर्विस की गाड़ियाँ भी समय पर पहुँची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
व्यापारियों के अनुसार आगजनी से लाखों का नुकसान होने की संभावना है। पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर मौजूद हैं और घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और बाजार क्षेत्र में नियमित जांच की मांग की है।

