Breaking: बंद हुई इंटरनेट सेवा! Pahalgam हमले के बाद लिया गया फैसला, पढ़ें...
Wednesday, Apr 23, 2025-09:42 AM (IST)

जम्मू-डेस्कः जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में बुधवार सुबह मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
हमले में मरने वाले पर्यटकों की संख्या हुई 26
बता दें कि धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर एक बार फिर लहूलुहान हो गया, जब पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों को टारगेट किलिंग की। पर्यटकों पर 50 से ज्यादा राऊंट फायर किए गए। हमले में मरने वाले पर्यटकों की संख्या 26 जबकि घायलों की संख्या 17 हो गई है, जिसकी सूची सामने आई है। मरने वालों में 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। यह हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ। आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां मौजूद पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पहलगाम को लंबे हरे-भरे घास के मैदानों के कारण मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। टूरिस्टों को निशाना बनाने वाले 5-6 आतंकी पुलिस की वर्दी में थे। इसके चलते स्थानिय लोगों के साथ टूरिस्ट भी आतंकी होने का अनुमान नहीं लगा पाए।