'Zero Tolerance' पर भारतीय सेना का चला हंटर, मंडी में मचा हड़कंप
Sunday, May 18, 2025-11:13 AM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : रविवार सुबह जिले की मंडी में तब हड़कंप मच गया जब सुरक्षाबलों द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। सेना द्वारा कार्रवाई करते हुए संभावित आतंकियों से जुड़े लोगों एवं OGW पर बड़े स्तर पर तालाशी अभियान चलाया। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों के रिकॉर्ड आदि की भी जांच की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गठित विशेष दस्ते में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशंस सुरिंदर चौधरी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः Srinagar के लाल बाजार में भीषण आग की घटना, धू-धूकर जले आशियाने
बड़ी संख्या में उपस्थित सुरक्षाबल के जवानों ने जिले की मंडी तहसील के दुर्गम क्षेत्र छम्बरकिनारी में अभियान चलाते हुए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तालाशी अभियान चलाया और संदिग्धों के घर का चप्पा-चप्पा छानते हुए मौजूद रिकॉर्ड एवं अन्य दस्तावेजों की भी अच्छे से जांच की। जबकि सुरक्षाबल के जवानों द्वारा वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी की गई। गौरतलब है कि जिले में सुरक्षाबलों द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य किया जा रहा है। जरा-सा शक होने पर पूरे क्षेत्र में तालाशी अभियान चलाए जाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here