Independent MLA के सवालों पर भड़की भाजपा, विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा
Thursday, Mar 20, 2025-03:18 PM (IST)

जम्मू(तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर के विधानसभा सत्र में आज हंगामा हो गया। शोपियां के विधायक शबीर अहमद कुल्ले की बात पर भाजपा और उनकी बहस छिड़ गई।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में रोज मिल रहे IED, क्या है आतंकियों की साजिश?
जानकारी के अनुसार शोपियां के विधायक शबीर अहमद कुल्ले (आजाद) ने नेशनल कांफ्रेंस को अपना समर्थन दिया हुआ है। जब आज विधानसभा में शबीर ने सवाल किया कि 2016 से चार्टर्ड फ्लाइट्स के ऊपर जम्मू-कश्मीर में जो खर्च दिखाया जा रहा है वह अलग-अलग जगहों पर 14 से 15 करोड़ रुपए दिखाया जा रहा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछा कि कौन लोग हैं वह कौन गेस्ट हैं कौन स्टेट गेस्ट हैं जिनके ऊपर आपने चार्टर्ड फ्लाइट जो है वह इस्तेमाल की हैं। यहां के बड़े होटल उन्होंने इस्तेमाल किए। जिसका खर्चा भी करोड़ों का बनता है।
यह भी पढ़ेंः Jammu : अब Restaurants, Hotels, ढाबों की खैर नहीं, नहीं किया यह काम तो लग जाएगा ताला
उन्होंने कहा कि 30-32 करोड़ रुपए एक बहुत बड़ा अमाउंट होता है। उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस से मांग की कि इस मामले में हाउस कमेटी बनाई जाए। इसी मुद्दे पर आज विधानसभा में हंगामा हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here