विस चुनाव: ''इल्तजा मुफ्ती'' ने ठोकी चुनावी ताल, इस क्षेत्र से लड़ेंगी विधान सभा चुनाव
Tuesday, Aug 20, 2024-01:54 PM (IST)
श्रीनगर/जम्मू : जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी पहली सूची जारी की। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तजा मुफ्ती अपने नाना के गृह नगर बिजबेहाड़ा से राजनीतिक शुरूआत करेंगी। महबूबा ने सबसे पहले यहीं से चुनाव लड़ा था और विधायक बनीं।
ये भी पढे़ंः विस चुनाव : J&K राजनितिक गलियारों में बढ़ी हलचल, Srinagar के दौरे पर Rahul Gandhi
बिजबेहाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का गृह नगर है और उनका इस विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव है। पी.डी.पी. अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी इल्तजा मुफ्ती ने बिजबेहाड़ा से चुनावी ताल ठोक दी है। पिछले लोकसभा चुनावों में उन्होंने अनंतनाग-राजौरी-पुंछ लोकसभा सीट में अपनी मां के पक्ष में प्रचार किया था और उन्हें काफी रिस्पांस मिला।
ये भी पढ़ेंः श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा आज सम्पन्न, छड़ी मुबारक को श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर में किया गया स्थापित
बिखरे राजनीतिक कुनबे में महबूबा ने अपनी बेटी को चुनाव में उतारा है। हालांकि उनके भाई भी तस्सदुक मुस्तफा पी.डी.पी.-भाजपा गठबंधन में कैबिनेट मंत्री रहे और क्यास लगाए जा रहे हैं कि वह भी चुनाव लड़ेंगे। ई.डी. उनसे भी मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ कर चुकी है।
ये भी पढ़ेंः दुखद : यात्रा से घर जा रही महिला के साथ हादसा, पता नहीं था यूं आएगी मौ*त
पी.डी.पी. की पहली सूची में मुफ्ती मोहम्मद सईद के करीबी अब्दुल रहमान वीरी को अनंतनाग ईस्ट, रिश्तेदार सरताज अहमद मदनी देवसर, डा. महबूबा बेग अनंतनाग, गुलाम नबी हंजूरा को चरार-ए-शरीफ, गुलाम मोहियुद्दीनवानी को वाची, वहीद-उर-रहमान परा को पुलवामा (लोकसभा उम्मीदवार) और रफक अहमद नाईक को त्राल से उम्मीदवार बनाया गया है।