Jammu Kashmir Encounter, मारे गए लश्कर आतंकियों की पहचान आई सामने

Tuesday, May 13, 2025-02:52 PM (IST)

जम्मू डेस्क : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए। अब इन आतंकियों की पहचान सामने आई गई है। गोलीबारी के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए। इनमें से 2 विदेशी आतंकवादी बताए जा रहे हैं, जिनमें लश्कर टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे, अदनान अहमद डार, एफटी शामिल है। 

PunjabKesari

जानकारी मुताबिक एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद केलर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठबेड़ में मारा गया स्थानीय लश्कर टॉप कमांडर शाहिद कुटे, जो 2021 से सक्रिय था।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News