Amarnath Yatra पर श्रद्धालुओं का तांता, क्या टूटेंगे Record ?, 5 दिनों में इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Thursday, Jul 04, 2024-03:54 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क :  29 जून से श्री अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है और पूरे भारत से श्रद्धालु श्री अमरनाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं। पवित्र गुफा में रोजाना 20 हजार से अधिक शिवभक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार अमरनाथ यात्रियों की संख्या को लेकर कई सालों के रिकॉर्ड टूटेंगे। बुधवार को 30,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार यात्रा के पांच दिन में 1,05,282 यात्री बाबा के पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं, बुधवार को जम्मू से छठा जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हुआ। बालटाल मार्ग से यात्रा के लिए 2514 श्रद्धालु रवाना हुए हैं। श्री अमरनाथ पहुंचने के लिए यात्रियों द्वारा बालटाल व पहलगाम दोनों रास्तों का प्रयोग किया जा रहा है।

ये भी पढे़ंः  J&K: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, आज रात दिल्ली में होगी विशेष बैठक

देशभर से आ रहे भक्तों में भोले बाबा के दर्शन के लिए भारी उत्साह है। हालांकि गर्मी के कारण यात्रियों के भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन भक्तों का उत्साह बरकरार है। जगह-जगह पर यात्रियों के रहने व ठहरने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं, जगह-जगह पर लंगर लगाए गए हैं। 

ये भी पढ़ेंः  Amarnath Yatra पर तैनात जवान ने कायम की मिसाल, Mobile पर ही कहा- "कबूल है, कबूल है, कबूल है"


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News