जम्मू-कश्मीर को दहलाने की बड़ी कोशिश की नाकाम, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
Tuesday, Jul 29, 2025-07:57 PM (IST)

कुपवाड़ा (मीर अफताब): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मारसारी, चौकिबाल और करालपोरा गांव में सुरक्षाबलों को एक संयुक्त तलाशी अभियान (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन - CASO) के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। विशेष खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए इस अभियान में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया है।
यह अभियान 05 पैरा, 160 टेरिटोरियल आर्मी, 98 बटालियन सीआरपीएफ, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) करालपोरा और पुलिस स्टेशन करालपोरा की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान वली मोहम्मद मीर के रूप में हुई है, जो मोहम्मद सादिक मीर का पुत्र है और मारसारी गांव का निवासी है।
गिरफ्तारी के दौरान वली मोहम्मद मीर के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए, जिनमें एक एके-56 राइफल, तीन एके-56 मैगजीन, 1150 एके-56 राउंड और 17 यूबीजीएल ग्रेनेड शामिल हैं।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के लिए एक सहयोगी के रूप में काम कर रहा था और सक्रिय आतंकियों तक हथियार एवं गोला-बारूद पहुंचाने में मदद करता था। इस संबंध में पुलिस स्टेशन करालपोरा में एफआईआर नंबर 53/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। सुरक्षाबलों और पुलिस की सतर्कता से जम्मू-कश्मीर को दहलाने की एक और आतंकी साजिश नाकाम कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here