गृह मंत्री Amit Shah ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर की High Level बैठक, कही ये बात

Thursday, Oct 09, 2025-05:02 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क :   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटैलीजैंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन डेका, जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डायरेक्टर जनरल जीपी सिंह और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

अधिकारियों के अनुसार, बैठक में पीर पंजाल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि शाह की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर पर पिछली समीक्षा बैठक 1 सितंबर को हुई थी। अधिकारियों के अनुसार, "बैठक में गृह मंत्री ने आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त न करने की नीति पर जोर दिया। उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खातमें के लिए सतर्क रहने और तालमेल से काम करने का निर्देश दिया।" अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन जल्द से जल्द सामान्य हो जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News