Jammu के इस इलाके में जारी हुआ High Alert, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

Monday, Nov 17, 2025-02:16 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर सिंह ) :  दिल्ली में हुए धमाके और श्रीनगर के नौगांव में ब्लास्ट के बाद जम्मू-कश्मीर पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। हाल के दिनों में डॉक्टरों की लगातार हो रही गिरफ्तारियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी हैं। इसी कड़ी में जम्मू पुलिस ने सोमवार को इंदिरा चौक पर एक बड़ा नाका लगाकर सख्त चेकिंग अभियान चलाया। नाके पर पुलिस की टीमों ने गुजरने वाली सभी गाड़ियों को रोका यात्रियों से पूछताछ की और वाहन की पूरी तलाशी ली जिसके बाद ही सभी गाड़ियों को आगे बढ़ने दिया गया।  इस दौरान कई लोगों के आधार कार्ड तक चैक किए गए ताकि संदिग्ध गतिविधियों को तुरंत रोका जा सके।

PunjabKesari

उच्च सतर्कता के चलते पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही है। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोक दिया जाए।

जांच पूरी होने के बाद ही गाड़ियों को आगे जाने की अनुमति दी जा रही थी। इंदिरा चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में इतना सख्त सुरक्षा प्रबंधन देखने के बाद लोगों में भी सतर्कता बढ़ी है, हालांकि पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया है कि सब कुछ नियंत्रण में है और यह चैकिंग अभियान सुरक्षा के लिए चलाया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News