मां वैष्णो देवी के दरबार में नवरात्रों के अवसर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब, टूटा रिकॉर्ड

Wednesday, Oct 01, 2025-10:52 PM (IST)

कटड़ा (अमित): नवरात्रों के उपलक्ष्य में मां वैष्णो देवी के भवन में नमन की इच्छा लेकर श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते रहे। इसका परिणाम यह हुआ कि शारदीय नवरात्रों के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालु श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा चलाई जा रही हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा तथा रोपवे सेवा का पहले से बुकिंग कर आनंद उठाते नजर आए।

इस संबंध में सीईओ श्राइन बोर्ड, सचिन कुमार वैश्य ने बताया कि पहले नवरात्र से ही श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा हर प्रकार के उचित प्रबंध किए गए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के बेहतर अनुभव के लिए पूरे यात्रा मार्ग पर हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई।

उन्होंने आगे बताया कि इसी का परिणाम है कि शारदीय नवरात्रों के दौरान मां भगवती के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु संतोषजनक और सुखद अनुभव लेकर अपने-अपने घर लौटे। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार रात तक कुल 1,77,312 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News