Health Director का Hospital में औचक दौरा, स्टाफ को जारी किए ये निर्देश

Tuesday, Apr 08, 2025-06:17 PM (IST)

राजौरी(शिवम बक्शी): स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. अब्दुल हामिद जरगर ने मंगलवार को उप जिला अस्पताल नौशहरा का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और अस्पताल के स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए।

यह भी पढ़ेंः Bagh-e-Bahu जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर, टिकट को लेकर जारी हुआ यह Update

जानकारी के अनुसार हाल ही में कार्यभार संभालने के बाद डॉ. अब्दुल हामिद का पहला दौरा था। इसमें उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एल. राणा भी मौजूद रहे। निदेशक ने अस्पताल में विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में पूरी तरह से सूखा कुआं, बूंद-बूंद को तरसे लोग

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News