Handwara पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए कैसे हुई लाखों की वसूली

Saturday, Jul 12, 2025-02:15 PM (IST)

हंदवाड़ा ( मीर आफताब ) : हंदवाड़ा पुलिस की साइबर शाखा ने विभिन्न साइबर धोखाधड़ी के मामलों में ₹27 लाख से अधिक की वसूली की है, जिसमें अकेले 2025 के दौरान ₹11 लाख की राशि जब्त की गई है। हंदवाड़ा के एसडीपीओ हामिद बंदे ने शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंदवाड़ा के एसएचओ विलायत सोफी और साइबर यूनिट के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 88 साइबर संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो डिजिटल अपराध जागरूकता और रिपोर्टिंग में वृद्धि को दर्शाता है।

ये भी पढ़ेंः   Amarnath Yatra के दौरान तीर्थयात्री लापता, खोज में जुटी टीमें

बंदे ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी साइबर धोखाधड़ी की घटना की तुरंत रिपोर्ट करने का आग्रह किया ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि समय पर रिपोर्ट करना वित्तीय नुकसान को रोकने और धन की वसूली की संभावनाओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

साइबर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने और नागरिकों को डिजिटल खतरों से बचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का आश्वासन दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News