जमानत पर छूटे Drug Smugglers पर GPS एंक्लेट लगाने वाला कश्मीर का पहला जिला बना यह District

5/4/2024 10:30:57 AM

कुपवाड़ा(मीर आफताब): कुपवाड़ा जिला कश्मीर क्षेत्र का पहला जिला बन गया है, जिसने जमानत पर छूटे मादक पदार्थ आरोपियों पर जी.पी.एस. एंक्लेट लगाए हैं।

यह भी पढ़ें :  कश्मीर Breaking: सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया आतंकी ठिकाना, हथियार और गोला बारूद भी बरामद

माननीय ए.एस.जे. कोर्ट कुपवाड़ा ने एफ.आई.आर. 283/2022 में जमानत देते हुए आरोपी अब्दुल मजीद भट और आबिद अली भट पर जी.पी.एस. एंक्लेट लगाने का आदेश दिया है, ताकि जमानत पर छूटे आरोपियों की गतिविधियों पर बेहतर निगरानी रखी जा सके।

यह भी पढ़ें :  SIA का कड़ा Action, फरार आतंकी के खिलाफ की ये कार्रवाई

इसके अनुपालन में ए.एस.पी. जी.एम. भट, डी.एस.पी. अमीन भट और एस.एच.ओ. कुपवाड़ा इंस्पेक्टर इशाक के नेतृत्व में कुपवाड़ा पुलिस टीम ने आरोपियों पर कड़ी निगरानी के लिए जी.पी.एस. एंक्लेट लगाए।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News