Ghulam Nabi Azad की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

Wednesday, May 28, 2025-11:17 AM (IST)

रियाद ( तनवीर ) : भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मंत्री गुलाम नबी आज़ाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब वे चिकित्सकीय देखरेख में हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की है। उन्होंने हुए बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पांडा ने यह जानकारी सोशल मीडिया मंच X पर सांझा  की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आजाद की हालत स्थिर है और वे चिकित्सकीय देखरेख में हैं। आगामी कुछ दिनों में उनके स्वास्थ्य को लेकर और जांच व चिकित्सकीय प्रक्रियाएं की जाएंगी।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पांडा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के आधे रास्ते में, श्री @ghulamnazad को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनकी हालत स्थिर है, वे चिकित्सकीय देखरेख में हैं और कुछ परीक्षण और प्रक्रियाएं की जाएंगी।"

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि बहरीन और कुवैत में बैठकों में आजाद का योगदान बहुत प्रभावशाली था और वे बिस्तर पर पड़े होने से निराश हैं। प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को सऊदी की राजधानी पहुंचे पांडा ने कहा, "हमें सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी मौजूदगी की बहुत याद आएगी।" यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, विचारकों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेगा।

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News