ठगी करने वाला अध्यापक Arrest , झांसे में लेकर लूटे लाखों
Sunday, Mar 16, 2025-12:34 PM (IST)

जम्मू : सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले सरकारी अध्यापक को क्राइम ब्रांच जम्मू ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार गुज्जर नगर निवासी रशीद द्वारा क्राइम ब्रांच को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उस्ताद मोहल्ला निवासी अंजुम ने उसकी बहन को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर कथित तौर पर नकदी और गहने लिए हैं। इसके बाद न तो नौकरी लगी और न ही पैसे वापस मिले। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here