पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने इस्लामी सरकारों को लेकर कही ये बात

Wednesday, Apr 10, 2024-04:47 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब) : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला कहते हैं, "हमारा देश हो या फिलिस्तीन, हर जगह मुसलमान मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

मुझे दुख है कि फिलिस्तीन में लोगों के मारे जाने पर इस्लामी सरकारें चुप हैं। अल्लाह उन्हें सद्बुद्धि दे और वे यह देखकर जागें कि मानवता का कत्ल किया जा रहा है। हम फिलिस्तीन के लोगों के साथ हैं और आज मैंने अल्लाह से प्रार्थना की है कि वे इस समस्या से बाहर निकलें। मैंने प्रार्थना की है कि मेरा देश हमेशा अमर रहे और हर धर्म भाईचारे और दूसरे धर्म के प्रति सम्मान की भावना के साथ-साथ रहे।

ये भी पढ़ेंः Highway में खड़े ट्रक से मिला शव, पुलिस अधिकारी मौके पर, जांच शुरू

अगर हम (पाकिस्तान के साथ) दोस्त की तरह रह सकें तो यह अच्छा होगा, यही तरक्की का एकमात्र रास्ता है। अल्लाह लोगों के मन में बदलाव लाए, उनके नेताओं में भी क्योंकि हम सभी अच्छे दिन देखना चाहते हैं।"


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News