LoC के पास जंगल में लगी आग, बारूदी सुरंगों में विस्फोट

Monday, May 20, 2024-10:57 AM (IST)

मेंढर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सैक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) के निकट जंगल में आग लगने के बाद कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ। ये बारूदी सुरंगें घुसपैठ रोधी प्रणाली का हिस्सा थीं।

यह भी पढ़ें :  LIVE : सुबह 9 बजे तक बारामूला और लद्दाख सीट पर हुई इतने प्रतिशत वोटिंग, सबसे आगे रहा यह विधानसभा क्षेत्र

अधिकारियों ने बताया कि आग रात लगभग 8 बजे सीमा पार से शुरू हुई और भारतीय क्षेत्र में बलनोई क्षेत्र तक फैल गई, जिससे लगभग 6 बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का तुरंत पता नहीं चल पाया है। सेना आतंकवादियों की घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सीमा पर कड़ी निगरानी रख रही है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News