Food Safety Department की Main Market में रेड, दुकानदारों को जारी किए ये निर्देश
Friday, Jun 14, 2024-09:41 AM (IST)
पुंछ(धनुज) : वीरवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के विशेष दस्ते ने सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग पुंछ तारिक महमूद की अध्यक्षता में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान दस्ते ने स्थानीय खाने-पीने और मिठाई की दुकानों से सैंपल एकत्रित किए। विशेष दस्ते में बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे जबकि दस्ते में विशेष मोबाइल लैब भी शामिल रही।
यह भी पढ़ें : Doda Terror Attack : पुलिस ने जारी किए 4 आतंकियों के स्कैच, रखा लाखों का नकद इनाम
जानकारी के अनुसार दस्ते द्वारा इस अभियान की शुरुआत तहसील मेंढर स्थित मुख्य बाजार से की गई, जहां पर दस्ते ने खाने-पीने की दुकानों पर जाकर वहां का जायजा लिया। दस्ते ने इस दौरान खाने-पीने की वस्तुओं के सैंपल भी एकत्रित किए। विशेष दस्ते ने इस अभियान के दौरान विशेष तौर पर मिठाई की दुकानों का दौरा किया और वहां बिकने वाले सामान की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही शक वाले सामान के सैंपल एकत्रित किए। इस दौरे के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को हमेशा नियमों का पालन करते हुए उच्च गुणवत्ता का सामान बेचने और हमेशा साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।