Kashmir के इस जिले में आग ने लिया विकराल रूप, मची अफरा-तफरी

Monday, Apr 14, 2025-04:58 PM (IST)

शोपियां(मीर आफताब): शोपियां में एक घर को आग लगने की सूचना मिली है। आग इतनी भयानक थी कि आसपास अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

यह भी पढ़ेंः बच्चों को Candies, Jellies खिलाने से पहले पढ़ लें यह खबर, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जानकारी के अनुसार अब मजीद वानी पुत्र अब गफ्फार निवासी सेडो के घर में अचानक आग लग गई। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग अचानक भड़क उठी जिससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Weather : 36 डिग्री के पार हुआ तापमान, जानें आगे कैसा रहेगा हाल

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। इसके बाद स्थानीय निवासियों के साथ-साथ अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग सबसे पहले घर की ऊपरी मंजिल पर लगी और फिर धीरे-धीरे विकराल होती चली गई। उन्होंने घटना को भयावह बताया क्योंकि ऊपरी मंजिल जल्द ही आग की लपटों में घिर गई और धुआं तेजी से फैलने लगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News